रईस अहमद /अकबर अली की रिपोर्ट
नहटौर बिजनौर । राष्ट्रीय खुरपका मुंहपका रोग नियंत्रण प्रोग्राम के तहत इस रोग की रोकथाम हेतु पशु चिकित्साधिकारी डा.अनुराग चौधरी ने 45 दिवसीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए टीमों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया।बुधवार को राजकीय पशु चिकित्सालय नहटौर में पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अनुराग चौधरी ने बताया कि आजकल पशुओं में खुरपका मुंहपका रोग तेजी से फैल रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए सरकार ने टीकाकरण अभियान चलाया है। जिसके तहत उन्हें विकास खंड के अंतर्गत आने वाले 193 गांवों में 62000 पशुओं के टीकाकरण करने का लक्ष्य मिला है। उन्होंने बताया कि इस 45 दिन तक चलने वाले अभियान के लिए चार टीमों का गठन कर टीमों को रवाना किया गया है। उन्होंने पशुपालकों को जानकारी देते हुए बताया है कि 8 माह से अधिक की गर्भित व 4 माह से कम उम्र के पशुओं का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सभी पशुओं का टीकाकरण किया जाना अनिवार्य है।