अन्य

फांसी पर लटकी युवती की,पीआर वी ने ऐसे बचाई जान क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा,प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होगी टीम

बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।

दिनांक 09.10.2019 को समय- 13.35.07 बजे इवेन्ट- 5584 पर पी0आर0वी0 1702 द्वारा अन्य इवेण्ट पर इनरूट के समय रास्ते में बसौगापुर मेन रोड के किनारे आम के बाग में एक युवती द्वारा फांसी लगा ली,और फन्दा कसने के कारण छटपटा रही थी, तथा एक अन्य युवती उसको बचाने का प्रयास कर रही है देखा गया। उपरोक्त वीभत्स घटना को पी0आर0वी0 कर्मचारीगणों द्वारा उस समय देखा गया जब पी0आर0वी0 अन्य इवेण्ट पर लगभग 50-60 किमी0 प्रतिघण्टा की रफ्तार से इनरूट थी।

Advertisement

उक्त मामले में तत्काल पी0आर0वी0 कर्मचारीगणों द्वारा पी0आर0वी0 को रोक कर दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर युवती के पैरों को सहारा देकर काफी प्रयास कर उसके गले से फन्दे को निकाला गया। युवती के हाथ पैर ठन्डे पड़ गए थे तथा हल्की-हल्की सांस चल रही थी। पी0आर0वी0 कर्मचारीगणों द्वारा तत्काल उक्त युवती को पी0आर0वी0 1702 से सी0एच0सी0 टिकैतनगर में भर्ती करा कर जान बचाई गयी।

तद्पश्चात परिजनों व थाना प्रभारी को सूचना दिया गया। युवती के साथ एक अन्य बालिका थी जिससे पी0आर0वी0 कर्मचारीगणों द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह उसकी बहन है। भाई व भाभी द्वारा लगातार माँ-बाप व हम लोगों को परेशान किया जाता है और आये दिन घरेलू विवाद होते रहते है। रोज रोज के विवाद से परेशान होकर आज मेरी बहन फांसी लगा कर आत्महत्या करने जा रही थी। जिसको मैं बचाने का प्रयास कर रही थी,किन्तु बचा नही पा रही थी तभी आप लोगो द्वारा आकर मेरी बहन की जान बचाई गयी। उपरोक्त प्रकरण में पी0आर0वी0 स्टाफ द्वारा स्वयं घटना को होते देखकर त्वरित कार्यवाही की गयी। पी0आर0वी0 कर्मचारीगणों के सतर्क दृष्टि व सेवा की तत्परता से उक्त युवती की जान बचाई गयी जिसकी क्षेत्र की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। *पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने पी0आर0वी0 1702 के कर्मचारीगण के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की ।*

Advertisement

*पी0आर0वी0 स्टाफ-*
1. कमाण्डर-नन्द किशोर यादव
2. सबकमाण्डर-रोहित शर्मा
3. पायलट-ओंमकार सिंह

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

हाथरस में दलित नाबालिग बेटी की गैंग रेप के बाद आज हुई दुःखद मौत, प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं योगी सरकार पर कलंक: अजय कुमार लल्लू

Sayeed Pathan

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की डिलेवरी के लिए ,इस हॉस्पिटल ने दिया अनुकूल प्रबंधन परिणाम

Sayeed Pathan

पूर्व माध्यमिक विद्यालय झालो में मनाई गई बापू और शास्त्री जी की जयंती,एकता,अखण्डता, स्वच्छता का लिया गया संकल्प

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!