संतकबीरनगर ।
दिनांक *03.09.2019* को *शनिचरा बाजार में दिनदहाड़े तीन बदमाशों द्वारा* व्यापारी सोहनलाल गुप्ता निवासी आजाद चौक जनपद गोरखपुर से बदमाशों द्वारा शनिचरा बाजार में पैसा छीन लिया गया था जिसका एक आरोपी *सुनील यादव पुत्र रामानन्द यादव* निवासी श्रीकांतपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, *लक्ष्मण यादव पुत्र रामदरस यादव* निवासी देवराजदीव थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ तथा जोगेंद्र की शनिचरा लूट काण्ड में नाम प्रकाश में आने के बाद लगातार तलाश की जा रही थी । जिसमें *धनघटा पुलिस, क्राइम ब्रांच तथा स्वाट टीम संत कबीर नगर की टीम* द्वारा लगातार आजमगढ़ के दियारा में दबिशें दी जा रही थीं । आज बीती रात जनपद आजमगढ़ में बिलरियागंज तथा महराजगंज थाना क्षेत्र के बीच में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें *डेढ़ लाख का इनामी बदमाश लक्ष्मण यादव* ढेर हो गया । जिसमें बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ में सिपाही सुरेंद्र यादव भी घायल हो गया ।