रईस अहमद मोहम्मद रहमान
बिजनौर/बास्टा
थाना चाँदपुर के बस्टा छेत्र में।ब्रस्पतिवार की देर शाम को महीनों से लगातार किसानों के मोटर चोरी की घटनाओं ने किसानों को हिला कर रख दिया था। आए दिन बढ़ती मोटर चोरी की घटनाओं से जहाँ क्षेत्र के किसान परेशान थे वही क्षेत्रीय पुलिस भी बेहद परेशान थी। गुरुवार की देर शाम बहापुर के ग्रामीणों ने एक चोर को मोटर खोलने के उपकरणों के साथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुलाई करने के बाद बास्टा पुलिस को सौप दिया। क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने पुलिस चौकी का घेराव करते हुवे पकड़े गए चोर को मोटर चोर बता या लोगो का कहना है कि काफी दिनों से मोटर चोरो ने किसानों का जीना मुश्किल कर रखा है। आये दिन चोर मोटर चोरी हो रहे है। जिस की वझे से वे रातो को अपने खेतों पर मोटरों की रखवाली करने को मजबूर है। उधर बास्टा चौकी प्रभारी श्रीपाल तेवतिया ने बताया कि पकड़े गए चोर गजे उर्फ गजेंद्र निवासी ग्राम सराय थाना धनोरा जिला अमरोहा से पूछताछ की जारी है। पूछ ताछ कर अवश्य कार्यवाही की जायेगी