बिजनौर चांदपुर ।
चाँदपूर्व में दबंगों द्वारा छात्र की पिटाई दबंगों ने गुंडई के बल पर बस में की छात्र के साथ मारपीट दबंगों की गुंडई से बस में मची अफरा-तफरी पीड़ित छात्र ने थाना चांदपुर में दी तहरीर चांदपुर के स्याऊ इलाके का मामला ।
बताते चले। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां चांदपुर निवासी मोहित कुमार पुत्र मनोज कुमार जो विवेक कॉलेज बिजनौर में बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है बस द्वारा कॉलेज जा रहा था बताया जा रहा है कि सरगम सिनेमा के सामने बस में चढ़कर कुछ दबंगों ने गुंडई के बल पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जिसे छात्रों को काफी चोट आई है छात्र ने परिजनों के साथ थाना चांदपुर में दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पुलिस जांच में जुटी