– शिक्षक समस्याओं को लेकर शिक्षक आंदोलित
– 6 नवम्बर को शिक्षक सम्मान बचाओ महा रैली
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर गुरुवार के दिन शिक्षकों ने बहुउद्द्दे्श्यीय कक्ष से लेकर डी एम कार्यालय तक ब डी संख्या में शिक्षकों ने मशाल जुलूस में शामिल होकर नारे लगाते हुए शामिल हुए।पुरानी पेंशन बाहाल करो ,प्रेरणा ऐप वापस लो ,शिक्षक समस्याओं का समाधान करो आदि नारे लगाए।माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हरी बख्श सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने शिक्षकों का आह्वान किया कि शिक्षक महासंघ अपनी पुरानी मांगो को लेकर संघर्षरत है। पूरे प्रदेश में शिक्षक पुरानी पेंशन,प्रेरणा एयप और शिक्षक समस्या को लेकर आंदोलन रत है।प्रदेश सरकार शिक्षक समाज को बदनाम करने अपमानित करने में जुटी हुई है। 6 नवम्बर को लखनउ में शिक्षक सम्मान बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है।सभी शिक्षकों का आह्वान है की नदी संख्या में अवकाश लेकर पहुंचे।
आज के मशाल जुलूस में गंगा प्रसाद यादव ,ओम प्रकाश यादव,के सी सिंह,जफीर अली क्रखी, विजय नाथ यादव ,राम शरण यादव,शिवानंद मिश्र,मो आजम,अरुण कुमार,शोएब अहमद ,मेराज अहमद,विनोद यादव,अजीत सिंह,राम निवास,अखिलेश कुमार चन्द,,धर्मेन्द्र कुमार,ब्रजभूषण,अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कमाल अहमदआदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे