संतकबीरनगर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सेमारियावां के शिक्षक प्रतिनिधि शुक्रवार के दिन सातवें वेतन के 50 प्रतिशत बकाया के भुगतान सम्बन्धी बिल व वेतन हेतु शीघ्र परिवर्तन सूची प्रस्तुत करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।साथ ही दीपावली पर्व के मद्दे नजर वेतन के भुगतान हेतु समय से वेतन बिल बी आर सी पर समय से जमा करने तथा परिवर्तन सूची समय से जिला मुख्यालय पर जमा करने का आग्रह किया।जिससे शिक्षकों को समय वेतन प्राप्त हो सके।
खंड शिक्षा अधिकारी बी पी मिश्र ने शिक्षक समस्याओं को सुना।साथ ही शिक्षकों को आश्वस्त किया कि समय से सातवें वेतन के बकाया व वेतन भुगतान हेतु समय बिल प्रस्तुत कर दी जाएगी।
इस अवसर पर मो आजम जफीर अली विनोद यादव,अजीत सिंह,शाह आलम,शोएब अख्तर,फूल चंद ,मुबारक हुसैन,राम निवास ,