मेहदावल सन्त कबीर नगर ।
गुरुवार दिनांक 10 ,10, 2019 को मेहदावल ब्लॉक के नन्दौर चौराहे पर क्षेत्र को पॉलीथिन को मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया, और सफ़ाई अभियान चलाते समय दुकानदारो को जागरूक करते हुए बताया गया की पॉलीथिन का उपयोग न करें ।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी मेहदावल मैनुद्दीन सिद्दीकी , ग्राम प्रधान पुत्र नन्दौर रियाज़ अहमद,ब्लॉक अध्यक्ष सफ़ाई कर्मी धर्मेंद्र कुमार , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखपुर सांसद प्रतिनिघ सन्तकबीरनगर चौधरी औरंगजेब ने आह्वान किया प्लास्टिक से मुक्त हो वातावरण , सकील अहमद ब्लॉक अध्यक्ष , खंड प्रेरक जय प्रकाश , मुरलीधर , मोहम्मद खालिद , अनिक कुमार , रोजगार सेवक अवदेश पासवान , प्रकाश , आसुतोष , सफाईकर्मी लोग उपस्थित रहे।