अन्यब्रेकिंग न्यूज़

घाघरा नदी में नाव पलटी, चार लापता, मौके पर पहुँचे डीएम और एसपी

संतकबीरनगर, संतकबीरनगर की घाघरा नदी के रामबाग घाट के पास शनिवार सुबह डोंगी नाव पलट जाने से चार महिलाएं समेत 18 लोग डूब गए। घटना में चार महिलाएं लापता हो गईं, जबकि 14 लोगों को गोताखोर  बाहर आने में सफल हो गए। 

बताया गया कि धनघटा थाना क्षेत्र के बालमपुर और चपरापूर्वी गांव के 18 लोग आज सुबह डोंगी नाव पर सवार होकर घाघरा नदी के दो भागों में विभक्त रेता में बोई गई धान की फसल की कटाई करने जा रहे थे। उसी दौरान नाव पलट गई। घटना में सभी लोग डूब गए। 

हालांक डूबने वालों में से 14 लोगों को गोताखोरों ने तैरकर बाहर निकाल लिए हैं जबकि चपरा पूर्वी और बालमपुर की दो-दो महिलाएं लापता हो गईं। तहसीलदार वंदना पांडेय ने बताया कि बालमपुर की माया व रेखा और चपरा पूर्वी की रूपा और कविता लापता हो गईं हैं। 

स्थानीय गोताखोर चारों की तलाश करने में जुट गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ ए के पांडेय, एसओ रणधीर मिश्र अन्य अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर डूबे लोगों की तलाश करवाने में जुट गए।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में,एसपी ने वृद्धाश्रम व बालआश्रम में वितरित किया, फल और मिठाईयां, बुजुर्गों और बच्चों के, खिल उठे चेहरे

Sayeed Pathan

कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी-25000 रुपये का इनमिया अंतर्राज्यीय अवैध शराब व्यवसाई गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Sayeed Pathan

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने कोरोना महामारी को लेकर, दुनियां को दी ये बड़ी चेतावनी

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!