अन्यब्रेकिंग न्यूज़

उप चुनाव में मतदाताओं के लिए,चुनाव आयोग ने उठाया ये नया कदम

फरीदाबाद ।, विधानसभा के मतदाताओं को वोट डालने के लिए इस बार लाइन में ज्यादा देर तक नहीं खड़ा होना पड़ेगा। पहले चुनाव के मुकाबले वह इस बार थोड़ी देर में ही मतदान करके अपने घर जा सकेंगे। बूथ एप की बदोलत यह संभव होगा।

चुनाव आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर इसका पहली बार प्रयोग करेगा। बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी देनी थी, लेकिन किसी वजह से कांफ्रेंस रद्द हो गई। जल्द ही इसकी नई तारीख तय की जाएगी।

Advertisement

प्रयोग के लिए चुना शहरी क्षेत्र : मतदान की प्रक्रिया का तेज करने और सरल बनाने के लिए चुनाव आयोग जिला फरीदाबाद और जिला पलवल की नौ विधानसभा क्षेत्रों में फरीदाबाद का चुनाव किया है। प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि संबंधित विधानसभा में शहरी क्षेत्र है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के काफी सेक्टर इसी विधानसभा का हिस्सा हैं। साथ ही चुनाव आयोग के प्रयोग में अगर किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो उसको तुरंत दूर किया जा सकता है।

ऐसे काम करेगा बूथ एप

Advertisement

बूथ एप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के मतदाताओं की मतदाता सूची होगी। इस एप को मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी अपने मोबाइल में अपलोड करेंगे। उधर, मतदाता सूची में सभी मतदाताओं की पर्ची में क्यूआर कोड होगा। जैसे ही मतदाता अपनी पर्ची लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे तो उसी पर्ची पर पीठासीन अधिकारी मोबाइल एप के जरिये स्केन करेंगे। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही मतदाता को मतदान के लिए भेज दिया जाएगा। जबकि पिछले चुनाव तक पीठासीन अधिकारी मतदाता की पर्ची का ब्योरा पहले रजिस्ट्री में दर्ज करते थे। उसके ब्ंााद मतदाता आगे की प्रक्रिया पूरी करते थे। इसमें काफी समय लग जाता था। मगर अब मोबाइल एप के जरिये काफी समय कम हो जाएगा।

क्यूआर कोड की पर्ची ही साथ ले जाए मतदाता 

Advertisement

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता क्यूआर कोड वाली ही मतदाता पर्ची साथ लेकर मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर जाएं। अन्य पर्चियों से परहेज करें।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

कड़ी मेहनत से कर वसूली में बृद्धि करने वाले अधिकारियों को मिलेगा प्रशंसा पत्र

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी संतकबीरनगर कार्यालय ओएसडी पद पर, बलदाऊ शर्मा की हुई नियुक्ति

Sayeed Pathan

यातायात नियम तोड़ने वाले पुलिस कर्मियों की खबर ले रही है पब्लिक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!