रिपोर्ट – बिजनौर रईस अहमद/ मोहम्मद रहमान
बिजनौर उत्तर प्रदेश ।
तहसील नजीबाबाद में लगातार तीसरे दिन भी किसानों की गंगा के कटान को लेकर हड़ताल जारी किसानों की जमीन गंगा में समा गई। जिस को लेकर वह हड़ताल पर है ।
बतादें तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी किसानों की समस्या सुनने नही गया है। अनशन पर बैठे आजाद किसानों की तबीयत भी बिगड़ी ,रात दिन तहसील परिसर में दे रहे हैं धरना । आजाद किसान ने प्रशासन के अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम सोमवार को तहसील परिसर में तालाबंदी करेंगे ।