बिजनौर रईस अहमद
चाँदपुर बिजनौर ।
चाँदपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के बस्टा में शनिवार करीब 11 बजे स्वाथ्य विभाग में लगातार आ रही शिकायत पर शनिवार को अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी कर सील कर दिया है ।
विदित हो कि क्षेत्र में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर चलाए जाने की लगातार मिल रही थी, शिकायतों को देखते हुए शनिवार डिप्टी सीएमओ डॉक्टर निगम ने बास्टा के अल्ट्रासाउंड सैंटर पर छापामारी की, सैंटर पर मौजूद मरीजो से जब एसडीएम घनस्याम सिंह ने जानकारी की तो उन्होंने बताया कि वे अल्ट्रासाउंड करने के लिए आए है।