अपराधटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

डी एम के आदेश पर भी विद्युत मुख्य अभियंता ने नहीं कराई जांच

गाजियाबाद ।

लोनी विधुत विभाग में गाजियाबाद के अंदर अधिकारियों की इस कदर मनमानी चल रही है कि उच्च स्तर के अधिकारियों के आदेशों को किसी भी मानक पर अधिकारी मानने को तैयार नहीं है दूसरी तरफ योगी जी द्वारा सरकार की छवि धुमिल करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही जा रही है

Advertisement

विधुत विभाग के दलाल द्वारा उपभोक्ता के कार्य में चार महीनों तक बाधा डाले जाने के प्रकरण का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है प्रबंध निदेशक कार्यालय के आदेशों की अवहेलना होने के बाद एक बार फिर विधुत विभाग के मुख्य अभियंता की मनमानी देखने को मिली है उपभोक्ता बी के चौधरी बलराज नगर लोनी निवासी ने सात सितंबर को जिला अधिकारी से मिलकर सारे सबूतों को सामने रख कर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी
जिला अधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता श्री आर के राणा को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे लेकिन मुख्य अभियंता आर के राणा जी ने डी एम के आदेश को ठुकराकर अपनी मनमानी करते हुए संबंधित जांच पत्र को लोनी के उप खंड कार्यालय अधिशासी अभियंता लोनी को प्रेषित कर कर पूर्व शिकायतों की भांति झूठी आख्या बनवा दी गई है इससे पहले मुख्य अभियंता की मनमानी, मेरठ मुख्यालय से जारी हुए रिमाइंडर पर स्पष्टीकरण न दे पाने में देखी गई थी हम आपको बता दें इस प्रकरण में शिकायत प्रकोष्ठ प्रबंध निदेशक कार्यालय द्वारा चार रिमाइंडर जून महीने में जारी किए गए थे जांच लंबित रहते हुए नियमों का उल्लघंन करते हुए संबंधित अधिकारी अधिशासी अभियंता श्री अनिल कुमार कपिल का तबादला करा दिया गया ओर संबधित प्रकरण में मुख्य अभियंता द्वारा उच्च स्तरीय जांच न कराकर स्पष्टीकरण न देने में अपनी मनमानी की थी मगर उच्च अधिकारियों के आदेश को ठुकराकर कोई भी स्पष्टीकरण न दे पाने की लापरवाही सामने आई थी
आखिर उच्च अधिकारियों का आदेश विधुत विभाग के अधिकारी क्यो ठुकरा रहे हैं यह जांच का विषय है इससे यही स्पष्ट होता है विभाग का दलाल कहीं ना कहीं रसूखदार व्यक्ति है जिसके खिलाफ धारा 186/504 के तहत कार्यवाही करने से विभागीय अधिकारी घबराये हुए हैं जबकि स्थानीय राजनेता से लेकर जिला स्तर तक के राजनेता इस प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं अगर स्थानीय विधायक श्री नंद किशोर गुर्जर व जिला स्तर के राजनेता श्री वी के सिंह जी को सरकार की छवि धुमिल होने की चिंता होती तो अवश्य इस प्रकरण पर संज्ञान लिया गया होता शिकायत कर्ता द्वारा संबंधित राजनेताओं को अपना प्रार्थना पत्र एक बार ही नहीं दिया है बार बार कई बार भेजा जा चुका है

बी के चौधरी
सामाजिक कार्यकर्ता
लोनी गाजियाबाद

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

30.50 lac BRIBE CASE : गवाहों को प्रभावित कर रहे थे आरोपी पुलिसकर्मी…

Sayeed Pathan

मध्यप्रदेश हनीट्रैप मामले में पुलिस ने पेश किया अरोप पत्र

Sayeed Pathan

मास्क देखकर भड़के सीएम नीतीश,कहा कोरोना से सतर्क रहें दहशत न फैलाएं,और हटाएं धारा 144

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!