रईस अहमद की रिपोर्ट
चाँदपुर बिजनौर
रविवार को किन्नरों ने थाने में किया जमकर हंगामा, आपसी झगड़े में, पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई, एक पक्ष के किन्नरों ने थाने का किया घेराव ,पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी
बताते चलें कि दो दिन पूर्व मोहल्ला चिम्मन निवासी किन्नर साबिर और मीना किन्नर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। थाना चांदपुर में दोनों पक्षों की और से तहरीर देने के बाद , आपस मे फैसला हो गया था। फैसले के बाद मीना किन्नर के साथियों ने शाम को साबिर के घर धावा बोलकर मारपीट व तोड़फोल की थी, साबिर पुलिस में तहरीर देने गया तो पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया था । जिसकी वजह से साबिर की पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, रविवार को फिर मीना किन्नर के साथियों ने साबिर के घर पर हमला बोलते हुवे तेजाब की बोतल फेकी, जब साबिर ने देखा कि पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है तो साबिर के साथियों ने थाने में जमकर हंगामा करना सुरु करदिया और कार्यवाही की मांग की।