अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

किन्नरों ने चाँदपुर थाने का घेराव कर किया हंगामा

रईस अहमद की रिपोर्ट

 चाँदपुर बिजनौर
रविवार को किन्नरों ने थाने में किया जमकर हंगामा, आपसी झगड़े में, पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई, एक पक्ष के किन्नरों ने थाने का किया घेराव ,पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी

Advertisement

बताते चलें कि दो दिन पूर्व मोहल्ला चिम्मन निवासी किन्नर साबिर और मीना किन्नर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। थाना चांदपुर में दोनों पक्षों की और से तहरीर देने के बाद , आपस मे फैसला हो गया था। फैसले के बाद मीना किन्नर के साथियों ने शाम को साबिर के घर धावा बोलकर मारपीट व तोड़फोल की थी, साबिर पुलिस में तहरीर देने गया तो पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया था । जिसकी वजह से साबिर की पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, रविवार को फिर मीना किन्नर के साथियों ने साबिर के घर पर हमला बोलते हुवे तेजाब की बोतल फेकी, जब साबिर ने देखा कि पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है तो साबिर के साथियों ने थाने में जमकर हंगामा करना सुरु करदिया और कार्यवाही की मांग की।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार,,315 बोर तमंचा, मय 3 जिंदा कारतूस सहित अपाचे मोटरसाइकिल बरामद

Sayeed Pathan

सहारनपुर में खुदाई में मिले मुगलकालीन चाँदी के सिक्के, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपे

Sayeed Pathan

गुर्जर गैग द्वारा डाली गयी डकैती के सरगना/शातिर अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर लूटी गयी सम्पत्ति 05 छल्ले सफेद धातु, अमेरिकी डालर, सिंगापुर डालर व बग्लादेशी टका विदेशी मुद्रा नगद तथा 40,000/- रूपये भारतीय मुद्रा, 02 ग्लास, 02 कटोरी बरामद

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!