बिजनौर रईस अहमद
बिजनौर स्योहारा । अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आज वरिष्ठ नागरिक निव्रत कमेटी स्योहारा की ओर से खण्ड विकास कार्यालय में स्थित डबाकरा हाल में उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नागरिक महासमिति के तत्वाधानएक वरिष्ठ नागरिक महासम्मेलन का आयोजन हुआ।
जिसमे बुजुर्गों के सम्मान एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सीओ एवं कमेटी के अध्यक्ष इक़बालउज़्मा व प्रदेश अध्यक्ष एस के अग्रवाल ने व संचालन महेंद्र शर्मा ने किया व इसके अलावा समाजसेवी एवं व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा,चेयरमैन पुत्र इमरान उर्फ सनी अख्तर,सुरेंद्र त्यागी,सुधीर चंद शर्मा,मेजर रईस चोधरी,रिफाकत डम्पी, आदि मौजूद रहे।
सुरेंद्र त्यागी कमेटी सचिव ने दिखाया मार्ग।