यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन सवारों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है तो पब्लिक भी पीछे नहीं है। पब्लिक भी यातायात नियम तोड़ने वाले पुलिस कर्मियों का चुन-चुन के फोटो खींचकर कानपुर ट्रैफिक पुलिस को ट्वीट कर रही है। ट्वीट करते ही पुलिस कर्मियों का ई-चालान एसपी ट्रैफिक कार्यालय से काटकर उनके पते पर भेज दिया जाता है।यातायात पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए भी ई-चालान की व्यवस्था की है। अगर कोई वाहन सवार सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है और इसकी फोटो खींचकर कोई भी व्यक्ति ट्वीट करता है तो उसका फौरन ई-चालान काट दिया जाता है। कानपुर ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर नजर डालें तो रोजाना शहर के लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मियों के ही फोटो खींचकर ट्वीट कर रहे हैं। पब्लिक की जागरूकता से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले सैकड़ों पुलिस कर्मियों का हर महीने चालान काटा जा रहा है। इसमें यूपी-100 बाइक सवार पुलिस वाले, बगैर हेलमेट पुलिस वाले, पुलिस वालों की कार पर दोषपूर्ण नंबर प्लेट समेत अन्य नियमों के उल्लंघन में पुलिस कर्मियों समेत सैकड़ों पुलिस कर्मियों का चालान काटा जा चुका है। पब्लिक का लगातार यह सिलसिला जारी है।इनको सब माफ है क्या.? बढ़े चालान और सख्त नियम के चलते सभी ने हेलमेट लगाना शुरू कर दिया है, कानपुर पुलिस के लिए विशेष छूट दरोगा जी बगैर हेलमेट जा रहे हैं। सर क्या सारे ट्रैफिक रूल्स गरीब जनता के लिए हैं, आपके स्टाफ के लोग बगैर हेलमेट और दोषपूर्ण नंबर प्लेट के साथ गाड़ी चला रहे हैं। कानपुर पुलिस आम पब्लिक की गाड़ी सीज और चालान करने मे लगी है, इन वर्दी वालों का चालान नहीं होगा क्या। नगरवासी सुधर रहे, पुलिस बेलगाम, इस गाड़ी का चालान नहीं होना चाहिए।एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने कहा है कि ट्विटर पर कानपुर ट्रैफिक पुलिस के नाम से अकाउंट बना हुआ है। कोई भी नियम तोड़ने वालों के फोटो खींचकर टैग करता है तो फौरन चालान काटा जाता है। पब्लिक की ओर से सबसे ज्यादा करीब 90% शिकायतेंयातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मियों की आ रही हैं।