अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

इस वजह से फौजी ने तोड़ दी ATM मशीन की स्क्रीन

उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा में सरधना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में कैश निकालने के लिए पहुंचे एक फौजी ने शराब के नशे में धुत होकर घूंसा मारकर मशीन की स्क्रीन तोड़ दी। कैश निकालने की कतार में लगे अन्य लोगों ने फौजी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरे मामले में बैंक के डिप्टी मैनेजर की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है।यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। मेरठ छावनी में तैनात एक फौजी पीएनबी के कंकरखेड़ा स्थित एटीएम पर कैश निकालने पहुंचा। बताया गया कि मशीन में कुछ गड़बड़ होने की वजह से कैश नहीं निकल पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फौजी नशे की हालत में था। उसने गुस्से में एटीएम मशीन की स्क्रीन को घूंसा मारकर तोड़ दिया। कैश निकालने की लाइन में लगे अन्य लोगों ने 100 नंबर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची और आरोपी फौजी को थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया फौजी शराब के नशे में धुत था। सूचना पर पंजाब नेशनल बैंक कंकरखेड़ा के डिप्टी मैनेजर अश्वनी कुमार भी थाने पर पहुंच गए। अश्वनी कुमार ने बताया कि स्क्रीन टूटने से मशीन ने काम करना बंद कर दिया है। डिप्टी मैनेजर की तरफ से इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी गई है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर ने बताया बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई जा रही है।

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

बस्ती जिले की कानून व्यवस्था ध्वस्त,लगातार हो रही है हत्या

Sayeed Pathan

दिल्ली दंगा: दिल्ली पुलिस ने जारी किया ताहिर हुसैन का पूरा कबूलनामा,जानिए क्या कहा ताहिर हुसैन ने

Sayeed Pathan

10 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को लोनिकटरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!