बस्ती उत्तर प्रदेश ।
एन.एच.28 पर भीषण हादसा दो की मौके पर मौत ,आठ गंभीर रूप से घायल मामला बस्ती जिले के हर्रैया थाना अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय हर्रैया से 200 मीटर की दूरी पर एन.एच. 28 ऊय्यूपर बड़ा हादसा
बस्ती की तरफ से आ रही डीसीएम गाडी न. HR 39 ई 8150 ने अयोध्या की तरफ से आ रही बोलोरो गाडी न.UP 51 R 8539 के परखचे उड़ाते हुए मोटर साईकिल सवार को चपेट में लिया सभी घायल संत कबीर नगर जिले रहने वाले हैं कुछ बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं घटना स्थल पर एक महिला समेत ड्राइबर की मौत,आठ की हालत नाजुक
घायलों को सी.एच.सी.हर्रैया से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चार को जिला अस्पताल बस्ती व एक को जिला अस्पताल फैजाबाद किया रेफर ,तीन अन्य घायलों की जानकारी नहीं हो पाई
बोलोरो सवार सभी लोग वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के खुसिया गांव के बताये जा रहे व मोटर साईकिल सवार हर्रैया थाना क्षेत्र के जिवधरपुर गांव के
विजुअल I ट्रेन द्वारा घायलों को बोलेरो से निकालते
विजुअल I घायल बोलेरो सवार