बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर के आदेशानुसार दिनांक 12.10.2019 व 13.10.2019 को जनपद के समस्त थानों द्वारा तामीला हेतु एनबीडब्लू, लम्बित विवेचनाएं, लम्बित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु महाअभियान चलाया गया। द्विदिवसीय महाअभियान के दौरान कुल 186 मुकदमों का निस्तारण, 561 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एवं 31 एनबीडब्लू में गिरफ्तारी की गई। महाअभियान के दौरान विवेचनाओं का सबसे अधिक निस्तारण थाना *कोतवाली नगर (34 मुकदमा)* तथा *दरियाबाद (27 मुकदमा)* द्वारा किया गया, तथा अन्य थानों का निस्तारण औसत रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली नगर व दरियाबाद पुलिस की प्रशंसा की गयी है, तथा अन्य थानों के थाना प्रभारियो को और अधिक निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।
एसपी आकाश तोमर ने जिले में चलाया, विवेचना/प्रार्थना पत्र/एनबीडब्ल्यू के निस्तारण हेतु, दो दिवसीय महाअभियान
Advertisement