लखनऊ । रिपोर्ट आरएन तिवारी
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बागपत जिले के रमाला थाने के दरोगा नत्थू सिंह एक महिला के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। दरोगा ने अमर्यादित भाषा की हद लांघते हुए महिला को धंधे वाली तक बता दिया। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी ने सीओ बडौत को जांच सौंपी है और जांच कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल दरोगा नत्थू सिंह जिले के रमाला क्षेत्र के इब्राहिमपुर माजरा गांव में जमीन के विवाद में झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे। यहां जमीन को लेकर दो परिवारों शौकीन पाल ओर रविन्द्र के बीच विवाद चल रहा है। एक पक्ष ने न्यायालय से स्टे ले लिया है। दोनों पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर गए रमाला थाने के दरोगा नत्थू सिंह पर एक पक्षीय सुनवाई करने का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष ने विरोध किया।
इस पर दरोगा ने दूसरे पक्ष की महिलाओं को अपशब्द कह डाले। तभी किसी ने दरोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाद मे इस वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो में दरोगा ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाह को जांच सौंपी गई है। वीडियो की आवाज की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।