अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

संतकबीरनगर पुलिस के ये हैं आजके सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर ।
*हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार*
*थाना धनघटा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 306/19 धारा 302 भादवि मे वांछित अभियुक्ता नाम पता आशा देवी पत्नी श्रीराम निवासी जिगिना थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 02-08-2019 को अभियुक्ता द्वारा वादिनी की पुत्री के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया था जिससे मृतका गम्भीर रुप से घायल हो गई थी तथा इलाज के दौरान जिसकी मृत्यु हो गई । इस पर वादिनी द्वारा दिनॉक 03-08-2019 को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे धनघटा पुलिस द्वारा आज दिनॉक 14-10-2019 को अभियुक्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

*हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार*
*थाना धनघटा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 306/19 धारा 302 भादवि मे वांछित अभियुक्ता नाम पता आशा देवी पत्नी श्रीराम निवासी जिगिना थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 02-08-2019 को अभियुक्ता द्वारा वादिनी की पुत्री के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया था जिससे मृतका गम्भीर रुप से घायल हो गई थी तथा इलाज के दौरान जिसकी मृत्यु हो गई । इस पर वादिनी द्वारा दिनॉक 03-08-2019 को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे धनघटा पुलिस द्वारा आज दिनॉक 14-10-2019 को अभियुक्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*मारपीट कर गर्भपात कारित करने के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 213/19 धारा 323/504/313 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता रामकेश यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी कानापार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 02-05-2019 को अभियुक्त द्वारा वादी की बहन को मारा पीटा गया जिससे उसका गर्भपात हो गया, जिस पर वादी द्वारा दिनॉक 04-06-2019 को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे थाना बखिरा पुलिस द्वारा आज दिनॉक 14-10-2019 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*चोरी के पशुओ के साथ चोर गिरफ्तार*
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 439/19 धारा 379/411 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता पिन्टू पुत्र रामधनी निवासी भीटीरावत (भरपुरवा) थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को चोरी के 02 राशि भैसा व एक राशि पड़िया के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*वारण्टी*
*थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* एक वारण्टी नाम पता सुभाषचन्द्र पुत्र उदयराज निवासी बाहिलपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
*पीआरवी आफ द डे*
*पीआरवी 1486 ने विवाद को कराया शान्त –* पीआरवी 1486 को थाना दुधारा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 00911 से कालर ने दो पक्षो मे मारपीट / विवाद होने के सम्बन्ध में सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 05 मिनट में मौके पर पहुचकर हो रहे विवाद को शान्त कराकर प्रतिवादी को पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु थाना दुधारा को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर एक बड़ी घटना घटित होने से रोका गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी रामचन्दर सिंह, आरक्षी विनोद कुमार भारती, हो0चा0 बृजेश यादव ।

Advertisement

*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 30 वाहनो से 25800 रु0 सम्मन शुल्क वसूल*
आज दिनांक 14-10-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 30 वाहनो से 25800 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

*एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही*

Advertisement

आज दिनांक 14-10-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 14 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 42 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के लड़को से पूछताछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 213/19 धारा 323/504/313 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता रामकेश यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी कानापार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 02-05-2019 को अभियुक्त द्वारा वादी की बहन को मारा पीटा गया जिससे उसका गर्भपात हो गया, जिस पर वादी द्वारा दिनॉक 04-06-2019 को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे थाना बखिरा पुलिस द्वारा आज दिनॉक 14-10-2019 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*चोरी के पशुओ के साथ चोर गिरफ्तार*
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 439/19 धारा 379/411 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता पिन्टू पुत्र रामधनी निवासी भीटीरावत (भरपुरवा) थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को चोरी के 02 राशि भैसा व एक राशि पड़िया के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*वारण्टी*
*थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* एक वारण्टी नाम पता सुभाषचन्द्र पुत्र उदयराज निवासी बाहिलपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
*पीआरवी आफ द डे*
*पीआरवी 1486 ने विवाद को कराया शान्त –* पीआरवी 1486 को थाना दुधारा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 00911 से कालर ने दो पक्षो मे मारपीट / विवाद होने के सम्बन्ध में सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 05 मिनट में मौके पर पहुचकर हो रहे विवाद को शान्त कराकर प्रतिवादी को पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु थाना दुधारा को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर एक बड़ी घटना घटित होने से रोका गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी रामचन्दर सिंह, आरक्षी विनोद कुमार भारती, हो0चा0 बृजेश यादव ।

Advertisement

*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 30 वाहनो से 25800 रु0 सम्मन शुल्क वसूल*
आज दिनांक 14-10-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 30 वाहनो से 25800 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

*एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही*
आज दिनांक 14-10-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 14 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 42 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के लड़को से पूछताछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने मैदान में उतरा Instagram, जून तक नया ऐप लॉन्च कर सकता है Meta

Sayeed Pathan

जनसूचना अधिकार का गला घोंटने पर तुले हैं जनसूचना अधिकारी और जनसूचना आयुक्त,आवेदकों में छाई निराशा

Sayeed Pathan

केजरीवाल सरकार के COVID-19 संबंधित इस आदेश को राज्यपाल ने किया खारिज

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!