बिजनौर ।
बिजनौर के थाना कोतवाली देहात मे अल्पसंख्यक विकास वेलफेयर सोसायटी उद्यमी ,शमीम अख्तर ने क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किये 55 मोबाइल वितरण अल्पसंख्यक विकास वेलफेयर, उद्यमी ,शमीम अख्तर ने क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तुरंत सूचना का आदान प्रदान करने व अपराधियों व अपराध की तुरंत पुलिस को सूचना देने के उद्देश्य से होमगार्ड व थाने के गरीब चौकीदारों को स्वयं अपने स्तर से 55 मोबाइल फोन वितरण किए।
कोतवाली देहात के मोहल्ला रजा कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले भाजपा नेता एवं अल्पसंख्यक विकास वेलफेयर सोसाइटी के पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम अख्तर आज थाना कोतवाली देहात के होमगार्डो एवं चौकीदारो को लगभग 55 मोबाइल फोन स्वयं अपने स्तर से वितरण किए । इस संबंध में शमीम अख्तर ने बताया क्षेत्र के होम गार्डों व चौकीदारों द्वारा अपराधियों कि तुरंत सूचना पुलिस को देने के उद्देश्य से उन्होंने होमगार्ड व चौकीदारों को मोबाइल का वितरण किया है इन मोबाइल के माध्यम से उक्त लोग तुरंत पुलिस को अपराध और अपराधियों की सूचना थाने को देंसकेंगे जिससे क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध किसी हद तक पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने में पुलिस को सहयोग मिलेगा।