बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
सोमवार दिनांक 14.10.2019 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कैम्प कार्यालय में राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारीगण की गोष्ठी की गई।
जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी तथा दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी सदर/चुनाव प्रभारी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवालीनगर,मसौली,जैदपुर,सफदरगंज,जहांगीराबाद,सतरिख,कोठी,असन्द्रा उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा लाइसेन्सी शस्त्र जमा करने,सभी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, शरारती तत्वों को भारी से भारी मुचलके से पाबंद किये जाने,मतदान केन्द्र तथा बूथों का भ्रमण कर उनकी कमियों को दूर किये जाने,पैरामिलेट्री फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन एवं विधानसभा उपचुनाव जैदपुर तथा देवा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने का आदेश/निर्देश दिया गया। उपरोक्त आदेशों/निर्देशो के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी का समापन किया गया।*