अपराधब्रेकिंग न्यूज़

पेड़ में बांधकर दलित युवक की पिटाई मामले में,, 7 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

सिद्धार्थ नगर ।

सिद्धार्थनगर जिले में एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई और पेड़ से बांधकर सर मुड़ने के मामले में पुलिस हरकत में आ गई है। जिले के पुलिस कप्तान विजय ढुल  घटनास्थल और पीड़ित के घर गए और घटना में शामिल 7 लोगों को पीड़ित की तहरीर पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

बतादे की एक वीडियो वायरल हुआ ,वीडियो में भीड़ के गुस्से के शिकार इस दलित युवक का नाम जसवंत भारती है। जसवंत भवानीगंज थाना क्षेत्र के सागर रोजा गांव का निवासी है । पीड़ित जसवंत का कहना है कि वह 11 अक्टूबर को पैसा निकालने ब्यारा चौराहे  पर गया था। वहां पर कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और घर में बंद करके पहले उसकी खूब पिटाई की और बाद में बाहर निकाल कर पेड़ से बांध दिया और उसका सर मूंड दिया । जसवंत भारती का कहना है कि लोग उसे जातिसूचक गालियां देकर बुरी तरह मार रहे थे। बाद में उसके बेहोश होने पर उन्होंने उसे छोड़ा और वह किसी तरह घर आया। जसवंत की मानें तो वह इस कदर डरा हुआ था कि उसने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की । वीडियो वायरल होने के बाद वह और उसके परिजन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रविवार की देर शाम जसवंत की बर्बरता से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तत्काल पुलिस कप्तान विजय ढुल ने इसे संज्ञान में लिया और मौके पर जाकर पीड़ित से मुलाकात की। एस पी विजय ढुल का कहना है कि जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी हुई उन्होंने वीडियो क्लिप में नजर आ रहे घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर 7 लोगों को सुसंगित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उन्होंने कहा कि पीड़ित को हर तरह की सुरक्षा दी जा रही हैऔर किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

हालांकि युवक की पिटाई को लेकर आम चर्चा है कि ये मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अगर प्रेम प्रसंग का मामला मान भी लिया जाए तो क्या भीड़ तन्त्र को किसी के साथ बर्बरता करने और कानून को हाथ मे लेने का हक है।

 

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

भारत सरकार ने दी कोरोना संबंधित उपयोगी जानकारी

Sayeed Pathan

कोरोना संक्रमित सिंगर कनिका कपूर की, पांचवी बार भी रिपोर्ट आई पॉज़िटिव,डॉक्टर ने कही ये बात

Sayeed Pathan

गौतस्करी में अभ्यस्त व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को, धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!