ख़लीलाबाद संतकबीरनगर ।
ख़लीलाबाद के पुरानी तहसील स्थित रामजानकी मन्दिर के सामने मुमताज इलेक्ट्रिक एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स का उद्घाटन खलीलाबाद के सदर विधायक दिग्विजय नरायण उर्फ जय चौबे ने मंगलवार को फीता काट कर भब्य उद्घाटन किया ।
दुकान के प्रोपराइटर मुमताज अली ने बिघायक श्री चौबेे का माल्यार्पण कर स्वागत किया उपरांत श्री चौबे केने दुकान का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए अपनी तरफ से शुभकामना दिया अवधेश सिंह बलराम यादव उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शुभकामना दिया जाकिर हुसैन मुमताज अली ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया
Advertisement