बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं वांछितों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.10.2019 को प्रभारी निरीक्षक जैदपुर अमरेश सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 हरिवंश यादव मय पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति भानमऊ रोड पर स्थित मेराज की खाली पड़ी दुकानों पर इकट्ठा है, जो चोरी/लूट करने की योजना बना रहे है जिनके पास अवैध असलहे भी हैं।
उक्त सूचना पर व0उ0नि0 हरिवंश यादव मय पुलिस टीम के भानमऊ रोड पर स्थित मेराज की खाली पडी दुकानों पर पहुंचे, जहां पर कुछ लोग इकट्ठे थे तथा चोरी/लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा वहां पर इक्ट्टा व्यक्तियों पर टार्चों की रोशनी डालते हुए टोका गया तो उनमे से 03 व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये।
पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 04 अभियुक्तगण 1. इस्लाम पुत्र मुख्तार अहमद निवासी चन्द्रावती थाना चौबेपुर जिला बनारस 2. इस्माईल पुत्र मुख्तार अहमद निवासी चन्द्रावती कादीपुर थाना चौबेपुर जिला बनारस (वाराणसी) 3. कमलेश यादव पुत्र लक्ष्मीराम यादव निवासी चन्द्रावती ऊंगापुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी 4. चन्दन पुत्र बालकराम निवासी बरातीपुरवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को समय करीब 23.35 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पहले अभियुक्त इस्लाम के कब्जे से* एक अदद तमंचा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोबाइल Infinix कम्पन्नी, एक अदद घडी Fitron कम्पन्नी व जामातलाशी से 5000/-रुपये
*दूसरे अभियुक्त इस्माईल के कब्जे से* एक अदद तमंचा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद मोबाइल (01 मल्टीमीडिया Infocus कम्पन्नी का, एक अदद साधारण मोबाइल सैमसंग कम्पन्नी का), एक अदद घडी चेन वाली GALAXY कम्पन्नी का व जामातलाशी से 2660/-रूपये
*तीसरे अभियुक्त कमलेश यादव के कब्जे से* एक अदद तमंचा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद साधारण मोबाइल SAMSUNG कम्पन्नी का व जामातलाशी से 1500/-रुपये व*चौथे अभियुक्त चन्दन के कब्जे से* 05 अदद जिन्दा देशी बम एक अदद साधारण मोबाइल नोकिया कम्पन्नी का व जामातलाशी से 300/-रुपये बरामद हुआ।
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 361/19 धारा 401/307 भादवि0 व मु0अ0सं0 362-364/19 धारा 3/25 आमर्स एक्ट व अभियुक्त चन्दन के विरुद्ध मु0अ0सं0 365/19 धारा 4/5/9 विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण जनपद बाराबंकी के शातिर अपराधी है, जिनके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा जनपद बाराबंकी की जनता द्वारा की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. इस्लाम पुत्र मुख्तार अहमद निवासी चन्द्रावती थाना चौबेपुर जिला बनारस।
2. इस्माईल पुत्र मुख्तार अहमद निवासी चन्द्रावती कादीपुर थाना चौबेपुर जिला बनारस (वाराणसी)।
3. चन्दन पुत्र बालकराम निवासी बरातीपुरवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
4. कमलेश यादव पुत्र लक्ष्मीराम यादव निवासी चन्द्रावती ऊंगापुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-**
दिनांक 16.10.19 को समय करीब 23.35 बजे भानमऊ रोड पर स्थित मेराज की खाली पड़ी दुकान थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी-*
1. 03 अदद देशी तमंचा 315 बोर
2. 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
3. 05 अदद देशी बम
4. एक अदद मोबाइल Infinix कम्पन्नी,
5. 01 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल Infocus कम्पन्नी,
6. 02 अदद मोबाइल सैमसंग कम्पन्नी
7. एक अदद साधारण मोबाइल नोकिया कम्पन्नी
8. एक अदद घडी Fitron कम्पन्नी
9. एक अदद घडी GALAXY कम्पन्नी 10. जामातलाशी में 9460/-रूपये ।
*आपराधिक इतिहास-*
*1. इस्लाम पुत्र मुख्तार अहमद निवासी चन्द्रावती थाना चौबेपुर जिला बनारस।*
1. मु0अ0सं0 451/15 धारा 419/420/467/468/471/364/394/302/201 भादवि0 थाना देवा जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 361/19 धारा 401/307 भादवि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 362/19 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
*2. इस्माईल पुत्र मुख्तार अहमद निवासी चन्द्रावती कादीपुर थाना चौबेपुर जिला बनारस (वाराणसी)।*
1. मु0अ0सं0 451/15 धारा 419/420/467/468/471/364/394/302/201 भादवि0 थाना देवा जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 361/19 धारा 401/307 भादवि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 363/19 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
*3.चन्दन पुत्र बालकराम निवासी बरातीपुरवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।*
1. मु0अ0सं0 231/19 धारा 380/411 भादवि0 थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 232/19 धारा 395/412 भादवि0 थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 244/19 धारा 380/457 भादवि0 थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 361/19 धारा 401/307 भादवि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
5. मु0अ0सं0 365/19 धारा 4/5/9 विस्फोटक अधिनियम थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
*4.कमलेश यादव पुत्र लक्ष्मीराम यादव निवासी चन्द्रावती ऊंगापुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी।**
1. मु0अ0सं0 361/19 धारा 401/307 भादवि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 364/19 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक जैदपुर अमरेश सिंह बघेल जनपद बाराबंकी।
2. अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक धनन्जय सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. व0उ0नि0 हरिवंश यादव, उ0नि0 श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह, थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 रमेश प्रताप सिंह, का0 पवन सिंह, का0 शहनवाज, का0 शैलेन्द्र सिंह, का0 शैलेश चौधरी, का0 रामू यादव थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।