क्या पत्रकारों पर हमेंशा ज़ुल्म, अत्याचार, शोषण, प्रताड़ना होता रहेगा ॽ
काश तेज तर्रार माननीय मुख्यमंत्री जी ध्यान दिये हो ते तो
मैं शासन में बैठे हुए मुखिया सहित पुलिस के आला अधिकारियों से मां ग करते हुए निवेदन करना चाहता हूं कि घटना की निष्पक्ष जांच पड़ताल कराकर विधिक कार्यवाही करते हुए प्रदेश के समस्त पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था किया जाता रहे। यदि ऐसा नहीं होता है तो यह समझा जायेगा कि प्रशासन ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिया है। अपराधियों के खिलाफ ऐसा कार्यवाही किया जा य कि वे शासन ,प्रशासन के सामने घुटने टेक दे , या प्रदेश छोड़ दें।
राधेश्याम शास्त्री पत्रकार तहसील प्रभारी सिद्ध भूमि हिंदी सप्ताहिक समाचार पत्र तहसील तमकुही राज जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश