संतकबीरनगर ।
*संतकबीरनगर पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में अवैध रुप से लकड़ी की ढुलाई करने के मामले मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं ।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को *थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* एक अदद ट्रैक्टर बिना नम्बर व तून की लकड़ी लदी हुई ट्राली के साथ 03 अभियुक्त नाम पता – 1 – कैलाश यादव पुत्र पारस यादव 2- जियावन पुत्र पड़ोही 3 – ध्रुव उर्फ बलिराम पुत्र श्याम मोहन निवासीगण बनकसिया थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 263/19 धारा 3/28 ट्रान्जिट एक्ट पंजीकृत किया गया ।