रईस अहमद की रिपोर्ट
बिजनौर उत्तर प्रदेश ।
बिजनौ। चाँदपुर में तहसील के ठीक सामने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजनौर ने अपनी टीम के साथ दो रेस्टोरेंट/मिठाई की दुकान पर छापामारी की जिसमें वर्क लगी बर्फी, बेसन के लड्डू, पनीर व दही का सैम्पल लिए। छापामारी के दौरान मुख्य खाध्य सुरक्षा अधिकारी जे.पी. सिंह बिजनोर, एच .पी सिंह खाध्य सुरक्षा अधिकारी, मोहित कुमार खाद्य सु.अधिकारी, यग दत्त आर्य खाध्य सु.अधिकारी, तेज बहादुर खाध्य सु. अधिकारी, पंकज कुमार अभीइत अधिकारी व चांदपुर एसडीएम घनश्याम सिंह मौके पर मौजूद थे।
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले एक स्वीट भंडार पर पहले भी छापामारी की गई थी, और अधिकारीयो द्वारा सैम्पल भी लिए गए थे।