बिजनौर रईस अहमद ।
जिला बिजनौर के ग्राम सैदपुरी महिचन्द के प्राथमिक विद्यालय में ठेकेदार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य घटिया सामग्री के द्वारा किया जा रहा है ।
जिसको देखकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने निर्माण कार्य को बीच में ही रुकवा कर जमकर हंगामा काटा, जिसकी शिकायत सौरभ कुमार ने दर्जनों लोगों के साथ लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। उधर ग्राम प्रधान सरोज देवी के पति ने भी आंगनवाड़ी केंद्र में घटिया सामग्री लगाए जाने की बात कही ।