रईस अहमद की रिपोर्ट
बिजनौर । जिलाधिकारी रमाकांत पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन एवं आवेदन ऑनलाइन कराए जाने के संबंध मैं अधिकारियों के साथ समीक्षा की जिसमें जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए माननीय मुख्यमंत्री जी की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना है इसमें सभी अधिकारी अपना बढ़ चढ़कर योगदान दे।
जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया की जिन विभागों को फार्म माननीय मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्राप्त हुए हैं वह सभी भरा कर जिला प्रोबेशन विभाग में जमा करें ऐसे परिवार जो दो कन्याएं (लड़कियां) के सभी लाभार्थी लोकवाणी एवं जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन भी भरवा सकते हैं ।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के जो फार्म प्राप्त हुए हैं जल्द से जल्द भरकर जमा करें जिससे सभी फार्म को ऑनलाइन किया जा सके जिलाधिकारी ने योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान योजना में लगे विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना की प्रगति में कहीं भी ढिलाई बरती न जाए ।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों की सूची पूर्ण नहीं है वह सूची संबंधित विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें उन्होंने प्रतिशत बढ़ाना पूर्ण पूरी तरह लगकर करना उन्होंने समस्त अधिकारियों को प्रतिशत की कमी पर रिस्पांसिबिलिटी लेने की बात कही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए योजना में दिए गए समय अनुसार जन्म हुए कन्याओं उनको देखा जाना भी सुनिश्चित करें उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन समीक्षा के भी निर्देश दिए
प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 1773 फॉर्म ऑनलाइन 3480 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी , खंड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी बिजनौर