उत्तर प्रदेशबिजनौरब्रेकिंग न्यूज़

डीएम की अध्यक्षता में, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की, की गई समीक्षा

 रईस अहमद की रिपोर्ट

बिजनौर । जिलाधिकारी रमाकांत पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन एवं आवेदन ऑनलाइन कराए जाने के संबंध मैं अधिकारियों के साथ समीक्षा की जिसमें जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए माननीय मुख्यमंत्री जी की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना है इसमें सभी अधिकारी अपना बढ़ चढ़कर योगदान दे।

Advertisement


जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया की जिन विभागों को फार्म माननीय मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्राप्त हुए हैं वह सभी भरा कर जिला प्रोबेशन विभाग में जमा करें ऐसे परिवार जो दो कन्याएं (लड़कियां) के सभी लाभार्थी लोकवाणी एवं जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन भी भरवा सकते हैं ।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के जो फार्म प्राप्त हुए हैं जल्द से जल्द भरकर जमा करें जिससे सभी फार्म को ऑनलाइन किया जा सके जिलाधिकारी ने योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान योजना में लगे विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना की प्रगति में कहीं भी ढिलाई बरती न जाए ।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिन विभागों की सूची पूर्ण नहीं है वह सूची संबंधित विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें उन्होंने प्रतिशत बढ़ाना पूर्ण पूरी तरह लगकर करना उन्होंने समस्त अधिकारियों को प्रतिशत की कमी पर रिस्पांसिबिलिटी लेने की बात कही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए योजना में दिए गए समय अनुसार जन्म हुए कन्याओं उनको देखा जाना भी सुनिश्चित करें उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन समीक्षा के भी निर्देश दिए
प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 1773 फॉर्म ऑनलाइन 3480 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी , खंड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी बिजनौर

Advertisement

 

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

बस्ती जिले के 290 समग्र ग्रामों के विकास कार्यो की होगी जांच-:जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

एन्टी रोमियों अभियान में शोहदों और मनचलों पर की गई वैधानिक कार्यवाही

Sayeed Pathan

नवनिर्मित मालखाना भवन का पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने किया उद्घाटन

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!