अनिल शुक्ल की रिपोर्ट
बस्ती। विभागीय मिलीभगत से जिले मे सागौन के बेशकीमती लकडी की काटन जोरों पर है। जिले के गौर थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव के सिवान मे धडल्ले से बेशकीमती सागौन के पेड को काट कर वन माफियाओं द्वारा गन्ने के खेत छिपाया जा रहा है।
जिले मे सागौन के पेड की काटन जोरों पर चल रही है,पूछने पर ठेकेदार कहते है कि परमीशन लिये है।लेकिन जब ठेकेदार परमीशन लिये है तो फिर बेशकीमती लकडी गन्ने के खेत मे क्यो छिपा रहे है।प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग बस्ती से जब बात कि गयी तो उन्होंने का मुझे इस प्रकरण की जानकारी नही है पता करता हूँ की परमीशन है या नहीं