बाराबंकी ।
दिनांक 21.10.2019 को होने वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 269 जैदपुर (अ0जा0) के उपनिर्वाचन को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी/पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा दिनांक 19.10.2019 को मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी सदर/हैदरगढ़ की उपस्थिति में मतदान केन्द्रों एवं शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग पुलिस लाइन बाराबंकी प्रांगण में की गयी ।
जिसमें जनपद के चुनाव को सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद बाराबंकी को प्राप्त 01 कम्पनी एस0एस0बी0 व 05 कम्पनी पी0ए0सी0 बल के अतिरिक्त 1120 होमगार्ड्स के जवान एवं जनपद के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ-साथ 149 उ0नि0, 75 हे0का0, 1120 आरक्षी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के सभी बिन्दुओं से उपस्थित जवानों को अवगत कराते हुये निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के अन्दर सुरक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति लाईसेंसी शस्त्र, मोबाइल फोन, कैमरा इत्यादि लेकर मतदान प्रांगण में प्रवेश नही करेगा तथा दृष्टिहीन/विकलांग मतदाताओं के सहयोगार्थ 01 व्यक्ति मतदान केन्द्र तक लेकर जा सकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में जवानों को अवगत कराया गया कि कोई भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अपने सुरक्षाकर्मी को मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश नही करेगा। मतदान केन्द्र पर लगा सुरक्षा बल ही सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर मतदान करायेगा। प्रत्येक क्रिटिकल मतदान केन्द्रों एवं 03 बूथ से ऊपर के मतदान केन्द्रों पर नागरिक पुलिस/होमगार्ड्स के अतिरिक्त एसएसबी/पी0ए0सी बल की भी पर्याप्त मात्रा में ड्यूटी लगायी गयी है।
चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 02 सूपर जोन, 04 जोन, एवं 28 सेक्टरो के साथ-साथ, 06 क्षेत्राधिकारी मोबाइल एवं 08 प्रभारी निरीक्षक मोबाइल को भी विधान सभा क्षेत्र में विभाजित कर निर्वाचन के दिन चलाया जायेगा। विधान सभा क्षेत्र जैदपुर से प्रभावित थानों द्वारा अवांछिनीय गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु 14 बैरियर एव 14 पिकेट पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर मतदान के 24 घण्टे पूर्व से सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दिनांक से ही 03 उड़नदस्ता टीमें, एवं 07 थाना क्षेत्रो में 14 स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।