Breaking News
राजधानी दिल्ली मे दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन एनकाउंटर जारी। रविवार की देर रात स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच फिर हुई मुठभेड़।
रोहिणी के सैक्टर 24 में स्पेशल सेल और बदमाशो का एनकाउंटर, 2 बदमाशो के पैर में लगी गोली,लूट और स्नैचिंग जैसे कई मामलों में थे वांछित।
रात करीब 9:10 की घटना।
बदमाशों के नाम करण @ सोना और आकाश @ अजय @ अज्ज बताया जा रहा है।
करण के बाए पैर में और आकाश के दाएं पैर में लगी गोली।