बाराबंकी ।
थानाध्यक्ष देवा प्रमोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना देवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 445/19 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. नाजिम पुत्र मुल्ला रफीक निवासी सीरी सराह लगड़े का पुलिया, गलशहीद मुरादाबाद 2. मो0 फहीम पुत्र मकबूल निवासी भूरे का चौराहा गलशहीद, मुरादाबाद को आज दिनांक 22.09.2019 को मजार परिसर वीआईपी गेट थाना देवा समय 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 09 अदद मोबाइल *(1. 02 अदद मोबाइल सैमसंग J7 PRIME, 2. MI-6A, 3. VIVO-1606, 4. OOPOA37F, 5. सैमसंग-जे2, 6. MIX-1, 7. LenovoK50a40, 8. नोकिया ZEISS)* बरामद हुआ। बरामद मोबाइलों में मु0अ0सं0 445/19 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित मोबाइल भी है अतः अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। अन्य मोबाइल के बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना देवा पर मु.अ.सं. 448/19 धारा 41/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. नाजिम पुत्र मुल्ला रफीक निवासी सीरी सराह लगड़े का पुलिया, गलशहीद मुरादाबाद।
2. मो0 फहीम पुत्र मकबूल निवासी भूरे का चौराहा गलशहीद, मुरादाबाद।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
आज दिनांक 22.09.2019 को समय 08.30 बजे मजार परिसर वीआईपी गेट थाना देवा जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी-*
1. 02 अदद मोबाइल सैमसंग J7 PRIME
2. MI-6A
3. VIVO-1606
4. OOPOA37F
5. सैमसंग-जे2
6. MIX-1
7. LenovoK50a40
8. नोकिया ZEISS
*विशेष-
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोग देवा मेले में मेला देखने आये लोगों के हाथ से मोबाइल को सफाई से चुराकर एक से दूसरे को थमाकर मोबाइल को पार कर देते थे, जिससे शंका होने पर भी हमारे पास मोबाइल नही मिलता और हम लोग बच जाते थे।
*पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह थाना देवा, जनपद बाराबंकी ।
2. उ0नि0 इरशाद अहमद थाना देवा जनपद बाराबंकी ।
3. हे.का. राजेन्द्र यादव, का0 विवेक प्रताप सिंह,का0 नसीर अहमद, का0 राजकुमार थाना देवा जनपद बाराबंकी।