अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

ड्रेजिंग और ठोकर का काम जल्द नहीं शुरू हुआ तो,जिलाधिकारी कार्यालय का ग्रामीण करेंगे घेराव-: चंद्रमणि पांडेय

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती ।
जिले की जनहित की समस्याओं विशेषकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य हेतु निरन्तर शासन प्रसासन को जागृत करने हेतु सुदामा नाम से चर्चित समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने मंगलवार को कटान प्रभावित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर बाढ खण्ड व जिलाप्रसासन को आगाह करते हुए कहा कि यदि 20अगस्त 2018के लिखित वादे के क्रम में पन्द्रह दिनों के अन्दर कटान प्रभावित गांव कल्याणपुर,भरथापुर,संदलपुर, बाघानाला सहित दर्जनों गांवों की सुरक्षा हेतु 1972में बने ठोकर को पुनर्जीवित करने व धारा मोबने हेतु ड्रेजिंग का काम शुरु नहीं हुआ तो हम ग्रामीण एक बार पुनः जिलाधिकारी कार्यालय घेरने को बाध्य होंगें प्रसासन पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि आज पांच सालों में दर्जनों गांव व अरबों की कृषि योग्य भूमि सरयु में विलीन हो गया पर अधिकारी व जनप्रतिनिधि चिर निद्रा में लीन रहता है बाढ के दौरान जल स्तर समाप्त होने की बात करते है जल स्तर समाप्त होने पर वादा भूल अगले बाढ की प्रतीक्षा करते हैं आज तक विक्रमजोत से गांव को जोडने वाला एक सडक तक नहीं दुरूस्त हुआ किसान सम्मान निधि की पहली किस्त भी अधिकांश ग्रामीणों को नहीं मिला है ऐसे में यदि प्रसासन ने वादानुसार काम नहीं शुरू किया तो हम 5 नवम्बर के बाद जिलाप्रसासन का घेराव करने को बाध्य होंगें इसके लिए श्री पाण्डेय संग ग्रामीणों नें संकल्प लिया कि यदि वादा नहीं पूरा हुआ तो हम शान्त नहीं बैठेंगें इस दौरान ग्राम प्रधान संजय यादव,हेमन्त मिश्र,शुशील यादव,पवन यादव,विजय यादव,लक्ष्मी कांत पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा, राजबहादुर शर्मा सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

खड़ी ट्रक से टकराई PRV, एक सिपाही की मौत,दूसरा घायल

Sayeed Pathan

कुशीनगर में पत्रकार की गला रेत कर हत्या,क्षेत्र में सनसनी,पुलिस जांच में जुटी

Sayeed Pathan

सतर्कता से टली बड़ी घटना,,पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार,

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!