बाराबंकी ।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रभारी निरीक्षक बदोसराय यादुवेन्द्र पाल सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर क्षेत्र में रखी जा रही सतर्क दृष्टि के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.10.2019 को मुखबिर की सूचना पर थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तगण 1. अनिल कुमार पुत्र रामप्रकाश प्रजापति निवासी गंगागंज थाना कन्नौज जनपद कन्नौज 2. रघुवीर उर्फ मोनू शर्मा पुत्र राकेश निवासी निवासी गंगागंज मेहदी घाटपुर थाना कन्नौज जनपद कन्नौज 3. सतेन्द्र चौहान पुत्र रामसुमिरन निवासी लक्ष्मणपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 4. रामआशीष उर्फ बब्लू पुत्र बाबूलाल रावत निवासी बंसारा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 25.10.2019 को समय करीब 08.30 बजे खुर्दमऊ मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण के कब्जे से 04 बोटा चन्दन की लकड़ी, 01 अदद कार ZEST, 04 अदद मोबाइल व जमातलाशी 19920/-रुपये बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 293/19 धारा 41/411 भादवि व 4/10 DTP ACT व 3/8 TP ACT पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1. अनिल कुमार पुत्र रामप्रकाश प्रजापति निवासी गंगागंज थाना कन्नौज जनपद कन्नौज।
2. रघुवीर उर्फ मोनू शर्मा पुत्र राकेश निवासी निवासी गंगागंज मेहदीघाटपुर थाना कन्नौज जनपद कन्नौज।
3. सतेन्द्र चौहान पुत्र रामसुमिरन निवासी लक्ष्मणपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
4. रामआशीष उर्फ बब्लू पुत्र बाबूलाल रावत निवासी बंसारा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय –*
आज दिनांक 25.10.2019 को समय करीब 08.30 बजे खुर्दमऊ मोड़ थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी विवरण –*
1. 04 बोटा चन्दन की लकड़ी
2. 01 अदद कार ZEST
3. 04 अदद मोबाइल
4. जमातलाशी 19920/-रुपये।
*पुलिस टीम का विवरण –*
1. व0उ0नि0 रवीन्द्र यादव थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
2. का0 प्रशांत, का0 गौरव सिंह, थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
3. का0 अनिल कुमार, का0 पंकज चौरसिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।