संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब व शराब बनाने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे मुड़ाडीहा गाँव से आ रही शिकायत के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक धनघटा, उ0नि0 सुग्रीव राय, उ0नि0 रामभवन यादव, का0 संजय सिंह, का0 राममिलन द्वारा लगातार गाँव मे जाकर दविश व आम जनमानस को शराब न बनाने के लिये जागरूकता दी गयी तथा ऐसी सूचनाये पुलिस तक पहुचाने की अपील की गयी। इसी जागरूकता व दविश के क्रम मे आज दि0 25.10.19 को सूचना मिलने पर ग्राम मूड़ाड़ीहा मे कच्ची शराब सरगना *महेश पुत्र हरिपाल नि0 मुड़ाड़ीहा*, थाना धनघटा, जनपद संत कबीर नगर को शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 40 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद किया गया तथा भारी मात्रा मे लहन नष्ट किया गया ।