अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस के साथ,दो अभियुक्तों को,, कोठी पुलिस ने किया गिरफ्तार,, लूट के 8000 ₹ भी बरामद

बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में चोरों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोठी श्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. अजय उर्फ विपिन कश्यप पुत्र स्व. रामसेवक निवासी कोठी थाना कोठी जनपद बाराबंकी, 2. वीरेन्द्र यादव पुत्र मैकूलाल निवासी पहाडापुर थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर को दिनाँक 26.10.2019 को समय करीब 20.55 बजे लम्बौआ मोड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से दो अदद तमंचा व 03 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 8000 रूपये नकद (अभियुक्त अजय उर्फ विपिन कश्यप के पास से एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के व 4500 रूपये तथा अभियुक्त वीरेन्द्र यादव के पास से एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के व 3500 रूपये) बरामद किये गये । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0 327-328/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण –*
1. अजय उर्फ विपिन कश्यप पुत्र स्व. रामसेवक निवासी कोठी थाना कोठी जनपद बाराबंकी
2. वीरेन्द्र यादव पुत्र मैकूलाल निवासी पहाडापुर थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर

*गिरफ्तारी का स्थान व समय –*
दिनांक 26.10.2019 समय लगभग 20.55 बजे, लम्बौआ मोड पुलिया के पास वहद ग्राम लम्बौआ थाना कोठी बाराबंकी

Advertisement

*बरामदगी विवरण –*
01. 02 अदद तमंचा 315 बोर व 03 कारतूस
02. लूट के 8000 रूपये।
*विशेष –*
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि 14000 रूपये उन्होंने सुकुल बाजार थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी से एक व्यक्ति से लूटे थे तथा आपस में आधे आधे बाँट लिये थे तथा उन्ही पैसों से खर्च चला रहे थे 8000 रूपये शेष बचे हैं ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अजय उर्फ विपिन कश्यप –*
1. मु.अ.सं. 905/2008 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोठी बाराबंकी।
2. मु.अ.सं. 65/2013 धारा 392/411 भादवि थाना अटरिया जिला सीतापुर।
3. मु.अ.सं. 137/2013 धारा 392/411 भादवि थाना अटरिया जिला सीतापुर।
4. मु.अ.सं. 170/2013 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना अटरिया जिला सीतापुर।
5. मु.अ.सं. 188/2013 धारा 392/411 भादवि थाना अटरिया जिला सीतापुर।
6. मु.अ.सं. 124/2013 धारा 392/411 भादवि थाना बड्डूपुर जिला बाराबंकी।
7. मु.अ.सं. 254/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोठी जिला बाराबंकी।
8. मु.अ.सं. 55/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोठी जिला बाराबंकी।
9. मु.अ.सं. 629/2017 धारा 328/392/411 भादवि थाना कोतवाली जिला बाराबंकी।
10. मु.अ.सं. 517/2017 धारा 394/392/411/457/380/328/406/420/471/307/468 भादवि थाना देवा बाराबंकी।

Advertisement

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त वीरेन्द्र यादव –*
1. मु.अ.सं. 65/2013 धारा 392/411 भादवि थाना अटरिया जिला सीतापुर।
2. मु.अ.सं. 137/2013 धारा 392/411 भादवि थाना अटरिया जिला सीतापुर।
3. मु.अ.सं. 170/2013 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना अटरिया जिला सीतापुर।
4. मु.अ.सं. 188/2013 धारा 392/411 भादवि थाना अटरिया जिला सीतापुर।
5. मु.अ.सं. 124/2013 धारा 392/411 भादवि थाना बड्डूपुर जिला बाराबंकी।
6. मु.अ.सं. 517/2017 धारा 394/392/411/457/380/328/406/420/471/307/468 भादवि थाना देवा बाराबंकी।
*पुलिस टीम का विवरण –*
01. प्रभारी निरीक्षक  सुधीर कुमार सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
02. उ0नि0  रमेश चन्द्र ,उ0नि0  लक्ष्मीकान्त सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
03. का0 वेद प्रकाश यादव ,का0 मनीष गुप्ता ,का0 नीरज कुमार थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

दहेज़ हत्या मामले में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

ग्रामीण क्षेत्र की इन दो सड़कों का अधिशासी अधिकारी जल्द कराएं निर्माण, लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही-:सांसद प्रवीण निषाद

Sayeed Pathan

धोखाधड़ी करके पासपोर्ट बनवाने के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!