बराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 27.10.19 को प्रभारी निरीक्षक कुर्सी के कुशल नेतृत्व में थाना कुर्सी पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर टावर वहद ग्राम बिसई के पास सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते अभियुक्तगण 01. दीपू सैनी पुत्र राम औतार सैनी निवासी कस्बा टिकैतगंज थाना कुर्सी बाराबंकी 02. प्रदीप कुमार पुत्र जयपाल यादव 03. अनिल कुमार पुत्र राम प्रसाद 04.अकिंतेश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी जुम्मनपुरवा थाना कुर्सी बाराबंकी को समय करीब 02.05 बजे, गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ में 2100/-रुपये व जामातलाशी में 13/-रुपये बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कुर्सी में मु0अ0सं0 273/19 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. दीपू सैनी पुत्र राम औतार सैनी निवासी कस्बा टिकैतगंज थाना कुर्सी बाराबंकी।
02. प्रदीप कुमार पुत्र जयपाल यादव निवासी जुम्मनपुरवा थाना कुर्सी बाराबंकी।
03. अनिल कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी जुम्मनपुरवा थाना कुर्सी बाराबंकी।
04.अकिंतेश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी जुम्मनपुरवा थाना कुर्सी बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 27.10.2019 समय 23.20 बजे टावर वहद ग्राम बिसई थाना कुर्सी बाराबंकी।
*बरामदगीः-*
01. 52 अदद ताश के पत्ते
02. माल फड़ 2100/- रुपये
03. जामातलाशी 130/-रुपये।
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक शशिकान्त यादव थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 विजय सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 नरायन दीक्षित, का0 अभिषेक सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
4. का0 अखिलेश कुमार, का0 सर्वेश कुमार जनपद बाराबंकी।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार गिरफ्तार
Advertisement