अपराधउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

कानून व्यवस्था के क्रियान्वयन में संतकबीरनगर पुलिस के आज के महत्वपूर्ण कार्य

संतकबीरनगर ।

*आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना धनघटा पुलिस द्वारा* 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 नफर अभियुक्त नाम पता 1- रामतेज पुत्र संग्राम केवट 2- कपिल देव पुत्र कांता साहनी निवासीगण लोचीपुर थाना धनघटा को क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर क्रमशः मु0अ0सं0 524 / 19 व मु0अ0सं0 525 / 19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0  राजेन्द्र सिंह यादव प्रभारी पुलिस चौकी लोहरैया थाना धनघटा मय हमराह ।

Advertisement

*छेड़खानी व जानमाल की धमकी देने के मामले मे अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना धनघटा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 521/19 धारा 354/ 504 / 506 भा0द0वि0 मे वांछित अभियुक्त नाम पता प्रेमचन्द्र पुत्र भालचन्द्र निवासी जगदीशपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीर नगर को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 26-10-2018 को वादिनी के साथ छेड़छाड़ किया गया था व विरोध करने पर गाली गुप्ता देते हुए जानमाल की धमकी दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादिनी द्वारा दिनांक 27-10-2019 को थाना धनघटा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें थाना धनघटा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0  राजेन्द्र सिंह यादव प्रभारी पुलिस चौकी जगदीशपुर थाना धनघटा मय हमराह ।

*पीआरवी आफ द डे*
*पीआरवी 3309 ने दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल–* पीआरवी 3309 को थाना महुली क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 22268 से कालर ने दुर्घटना मे एक व्यक्ति के घायल होने के संबंध मे सूचना दिया । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 08 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्ति को प्रा0स्वा0केन्द्र नाथनगर मे भर्ती कराया गया तथा दुर्घटना के संबंध मे थाना महुली को भी सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल मे भर्ती कराकर उसकी जान बचाई गयी , जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ- आरक्षी लक्ष्मीकांत सैनी, हो0चा0 त्रिभुवन चौधरी ।

Advertisement

*शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 25 अभियुक्त गिरफ्तार*
• थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
• थाना बेलहरला पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
• थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 05 वाहनो से 3100 रु0 सम्मन शुल्क वसूल*
आज दिनांक 29-10-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 05 वाहनो से 3100 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

*एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही*
आज दिनांक 29-10-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 12 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 32 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के लड़को से पूछताछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

अन्तर्राज्यीय साइबर अपराध गिरोह का भण्डाफोड, फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, आधार कार्ड, कैमरा आदि बरामद

Sayeed Pathan

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022: योग कार्यक्रम स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

गैंगस्टर के आरोपी को 4 वर्ष का कठोर कारावास व ₹10000 अर्थदण्ड से अपर सत्र न्यायाधीश ने किया दंडित

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!