बराबंकी ।
*थाना मसौली पुलिस ने विभिन्न सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 39 जुआरियों को किया गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मसौली के कुशल नेतृत्व में रोकथाम जुर्म जरायम व देखभाल क्षेत्र के दौरान द्वारा थाना मसौली पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर । अभियुक्तगण के कब्जे से 52-52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ व जामातलाशी से कुल 11259/- रुपये बरामद किया गया । उक्त प्रकरण में कुल 07 मुकदमें पंजीकृत किया गया।
➡ थाना मसौली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण-
• दिनांक 28.10.2019 को थाना मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किवाम फैक्ट्री ग्राम मेढिया में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुए अभियुक्तगण 01.शेर अली पुत्र वारिस, 02. गुड्डू उर्फ दुर्गेश पुत्र अमर सिंह, 03. हरीश कुमार पुत्र महादेव, 04. धर्मराज पुत्र रामनाथ, 05. दिलीप कुमार पुत्र रामनाथ निवासीगण ग्राम मेढिया थाना मसौली जनपद बाराबंकी को समय 16.40 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ व जामातलाशी से कुल 4100/- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0-390/19 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।
• दिनांक 28.10.2019 को थाना मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ागावं पुराना अस्पताल की बाउड्री में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुए अभियुक्तगण 01.मो0अशफाक पुत्र मोहर्रम अली, 02. मो0शादाब पुत्र मो0शब्बीर, 03. रईस पुत्र दीन मोहम्मद, 04. आफाक पुत्र मोहर्रम अली निवासीगण कटरा बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी को समय 17.20 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ व जामातलाशी से कुल 1100/- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0-391/19 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।
• दिनांक 28.10.2019 को थाना मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देशी शराब ठेका मसौली के पीछे में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुए अभियुक्तगण 01.शहाबुद्दीन पुत्र लल्ला निवासी मो0भूलीगंज कस्बा व थाना मसौली जनपद बाराबंकी 02.राम कुवंर पुत्र परमेश्वर, 03. विष्णु पुत्र रामे, 04. मनीराम पुत्र रामदुलारे, 05. संदीप कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र निवासीगण मो0 कटरा कस्बा व थाना मसौली जनपद बाराबंकी को समय 14.05 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ व जामातलाशी से कुल 1130/- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0-389/19 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।
• दिनांक 28.10.2019 को थाना मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुर्गा रोड के पास मजार ग्राम बांसा में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुए अभियुक्तगण 01.बृजमोहन पुत्र रामविलास निवासी ग्राम बिकौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी 02.फैसल पुत्र स्व0 अतीक, 03. शब्बीर पुत्र खलीक, 04. उस्मान पुत्र आमीन, 05. मो0 इकबाल पुत्र अब्दुल वाहिद, 06. मो0नियाज पुत्र फकीर मोहम्मद 07. गुलाम हुसैन पुत्र अब्बास निवासीगण मो0 कटरा ग्राम बांसा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को समय 13.00 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ व जामातलाशी से कुल 680/- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0-388/19 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।
• दिनांक 28.10.2019 को थाना मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोटवा की बाग में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुए अभियुक्तगण 01.देशराज पुत्र गजोधर निवासी ग्राम मौलाबाद थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी 02. मोहन पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बिरौली थाना मसौली बाराबंकी 03. संजय पुत्र जियालाल निवासी ग्राम कोटवा थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 04. अकलेश पुत्र रामचन्द्र, 05. राम समुझ पुत्र सतगुरू, 06. उस्मान पुत्र इकराम, 07. मुनिन्दर पुत्र रामफल निवासीगण ग्राम रोटीगांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी को समय 18.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ व जामातलाशी से कुल 890/- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0-392/19 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।
• दिनांक 28.10.2019 को थाना मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ागांव मसौली नहर पुलिया के पास में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुए अभियुक्तगण 01.लवकुश पुत्र राम सजीवन निवासी मो0मझपटिया बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी 02.रामसजीवन पुत्र सियाराम, 03. अशोक पुत्र संतराम, 04. रिंकू पुत्र राम कुवंर निवासीगण मो0 नालीपार बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी को समय 19.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ व जामातलाशी से कुल 880/- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0-393/19 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।
• दिनांक 28.10.2019 को थाना मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा भूलीगंज में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुए अभियुक्तगण 01.लाल जी पुत्र गजोधर, 02.राजेन्द्र प्रसाद पुत्र महावीर, 03. धर्मराज पुत्र लल्ला, 04. अरविन्द कुमार पुत्र नन्कऊ गौतम, 05. सुशील पुत्र हनुमान प्रसाद, 06. प्रदीप कुमार पुत्र सुकई लाल, 07. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बेचूलाल निवासीगण मो0 भूलीगंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी को समय 00.05 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ व जामातलाशी से कुल 1700/- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0-396/19 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।