बाराबंकी ।
*पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद के समस्त थानों द्वारा चोरों/लुटेरों/वांछित अपराधियों/जुआरियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 28/29.10.19 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते हुए 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मालफड़ व जामातलाशी से कुल 65112/- रुपये बरामद किये गये। सर्वाधिक जुआंरी थाना मसौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये।*
पुलिस कार्यालय बाराबंकी के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार *थाना मसौली (39 अभियुक्त)-*
01.शेर अली पुत्र वारिस, 02. गुड्डू उर्फ दुर्गेश पुत्र अमर सिंह, 03. हरीश कुमार पुत्र महादेव, 04. धर्मराज पुत्र रामनाथ, 05. दिलीप कुमार पुत्र रामनाथ निवासीगण ग्राम मेढिया थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 06. मो0अशफाक पुत्र मोहर्रम अली, 07. मो0शादाब पुत्र मो0शब्बीर, 08. रईस पुत्र दीन मोहम्मद, 09. आफाक पुत्र मोहर्रम अली निवासीगण कटरा बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 10. शहाबुद्दीन पुत्र लल्ला निवासी मो0भूलीगंज कस्बा व थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 11.राम कुवंर पुत्र परमेश्वर, 12. विष्णु पुत्र रामे, 13. मनीराम पुत्र रामदुलारे, 14. संदीप कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र निवासीगण मो0 कटरा कस्बा व थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 15. बृजमोहन पुत्र रामविलास निवासी ग्राम बिकौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी, 16. फैसल पुत्र स्व0 अतीक, 17. शब्बीर पुत्र खलीक, 18. उस्मान पुत्र आमीन, 19. मो0 इकबाल पुत्र अब्दुल वाहिद, 20. मो0नियाज पुत्र फकीर मोहम्मद 21. गुलाम हुसैन पुत्र अब्बास निवासीगण मो0 कटरा ग्राम बांसा थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 22.देशराज पुत्र गजोधर निवासी ग्राम मौलाबाद थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी 23. मोहन पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बिरौली थाना मसौली बाराबंकी 24. संजय पुत्र जियालाल निवासी ग्राम कोटवा थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 25. अकलेश पुत्र रामचन्द्र, 26. राम समुझ पुत्र सतगुरू, 27. उस्मान पुत्र इकराम, 28. मुनिन्दर पुत्र रामफल निवासीगण ग्राम रोटीगांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 29.लवकुश पुत्र राम सजीवन निवासी मो0मझपटिया बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी 30.रामसजीवन पुत्र सियाराम, 31. अशोक पुत्र संतराम, 32. रिंकू पुत्र राम कुवंर निवासीगण मो0 नालीपार बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 33.लाल जी पुत्र गजोधर, 34.राजेन्द्र प्रसाद पुत्र महावीर, 35. धर्मराज पुत्र लल्ला, 36. अरविन्द कुमार पुत्र नन्कऊ गौतम, 37. सुशील पुत्र हनुमान प्रसाद, 38. प्रदीप कुमार पुत्र सुकई लाल, 39. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बेचूलाल निवासीगण मो0 भूलीगंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
*थाना कोतवाली नगर (10 अभियुक्त)*
1. राजकुमार पुत्र भाष्कर शर्मा निवासी लखपेडाबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
2. इरशाद खान पुत्र जब्बार निवासी दक्षिण टोला, बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. विमल कुमार पुत्र स्व0 लक्ष्मण प्रसाद निवासी लखपेडाबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
4. मो0 इशमाइल उर्फ चुन्नू पुत्र गुलाम कादिर निवासी लखपेडाबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
5. श्याम बिहारी मिश्रा पुत्र दुर्गा मिश्रा निवासी दयानन्द नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
6. मुन्नीलाल पुत्र सियाराम निवासी गदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
7. मो0 रईश पुत्र मो0 सिद्दीक निवासी आलापुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
8. सालिकराम पुत्र रघुनाथ निवासी मदारपुर मजरे गदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
9. संजय पुत्र अवधेश रावत निवासी गदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
10. दशरथ पुत्र रामविलास निवासी खन्ता मजरे गदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
*मोहम्मदपुरखाला (05 अभियुक्त)-*
1. शिव कैलाश पुत्र कमला प्रसाद निवासी बसौली पुरवा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
2. मनोज पुत्र बाबूराम लोध बसौली पुरवा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
3. सियाराम पुत्र पल्ली बसौली पुरवा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
4. तिलक पुत्र सम्बारी बसौली पुरवा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
5. दीपू पुत्र राम लखन बसौली पुरवा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
*थाना कोठी (05 अभियुक्त)-*
1. विनोद कुमार वर्मा पुत्र हरिश्चन्द्र नि0 मदारपुर बहादुर सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
2. वीरेन्द्र कुमार पुत्र ईश्वरदीन नि0 मदारपुर बहादुर सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
3. सर्वेश कुमार पुत्र लोटन नि0 मदारपुर बहादुर सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
4. राजेश पुत्र श्याम लाल नि0 जौरास थाना लोनीकटरा बाराबंकी।
5. गया प्रसाद पुत्र राम देव नि0 मदारपुर बहादुर सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
*थाना लोनीकटरा (03 अभियुक्त)-*
1.वकील अहमद पुत्र स्व0 अब्दुल रशीद नि0 मिया का पुरवा मजरे मकनपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
2.हंसराम पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 ग्राम मकनपुर थाना लोनीकटरा जनपद बारबंकी।
3.अमरजीत रावत पुत्र राजू रावत नि0 ग्राम शाहपुर सिदवी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
*थाना रामसनेहीघाट (03 अभियुक्त)-*
1. विशाल वर्मा पुत्र राम कैलाश निवासी सोहिलपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।
2. कमलेश पुत्र रामपाल यादव निवासी नोहरी का पुरवा थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।
3. ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू रावत पुत्र सन्तराम रावत निवासी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।
*थाना टिकैतनगर (03 अभियुक्त)-*
1. रामकुमार पुत्र खुशीराम निवासी चांदामऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
2. बृजेश कुमार पुत्र मूल चन्द्र निवासी चांदामऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
3. सुटकू पुत्र गुल्ले निवासी गुलामपुरवा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।