*रिप्रेजेंट आर एन तिवारी*
लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ के बीच तेजस एक्सप्रेस की केबिन होस्टेस परेशान हैं. इस परेशानी के पीछे की वजह ये है कि कुछ पैसेंजर्स हैं जो उनकी फोटो खींचते हैं, उनकी वीडियो बनाते हैं तो कोई फोन नंबर पूछता है. काले पीले रंग की तय पोशाक में देश की पहली ट्रेन होस्टेस वाली रेल की होस्टेस हमेशा मुस्कुराती रहती हैं.
511 किमी के सफर में ऐसे कई मौके अब तक आए हैं, जब ट्रेन में आते ही कुछ मुसाफिरों के हाथ मोबाइल पर वीडियो या सेल्फी बनाने के लिए चलने लगते हैं. चूंकि भारत में ये पहली बार है जब किसी रेल सेवा में हवाई सेवा की तरह होस्टेस तैनात की गई हैं. इसलिए यात्रियों में रेल होस्टेस के प्रति जिज्ञासा और आकर्षण नजर आता है. लेकिन इससे रेल होस्टेस को परेशानी हो रही हैं.
तेजस एक्सप्रेस की केबिन होस्टेस परेशान,कोई बनाता है टिक-टाक वीडियो, कोई पूछता है मोबाइल नंबर
Advertisement