रईस अहमद की रिपोर्ट
जिसमें मैन ऑफ द मैच रोहित और मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद अली रहे।
स्योहार ने पहले बल्लेबाजी कर कांठ को 143 लक्ष्य दिया था जिसमे कांठ ने स्योहारा को 5 विकेट से हराकर जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्ज़ा कर लिया ।
फाइनल में मुख अतिथि नुरूपुर विधायक हाजी नईम उल हसन स्योहरा गन्ना समिति विशेष सचिव नरेश कुमार, युवा समाजसेवी असजद चौधरी सहित भारी संख्या में शहर के गड़मान्य लोग मौजूद रहे।
टूर्नामेंट में पत्रकारिता पर डॉ वीरेंद्र पुष्पक, नजम सिद्दीक़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इसी के साथ टूर्नामेंट में सहयोग करने वालो का अतिथियों द्वारा ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल जीती कांठ क्लब की टीम को नुरूपुर विधायक हाजी नईम उल हसन ने जिलास्तरीय ट्रॉफ़ी देकर खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया।
वहीं रब्बानी क्रिकेट क्लब को स्योहारा गन्ना विकास समिति के विशेष सचिव नरेश कुमार ने रनर ट्रॉफ़ी भेंट की।
मेन ऑफ सीरीज,मेन ऑफ
कांठ क्लब के कप्तान मोहम्मद दिलशाद, रोहित शाहफेद बॉलर,जितेंद्र ,वसीम,विकास, अज्जू।
रब्बानी क्रिकेट क्लब स्योहारा के कप्तान असद शम्स, मोहम्मद अली, महताब आलम,मोहम्मद असलम,फैज़ी गोलू,अदील,मरगूब,शक़ील, ज़फ़र,सहित सभी
को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ क्रिकेटर जावेद शम्स ओर उनकी टीम राजा ,राशिद आदि नर टूर्नामेंट आयोजित कराया