अपराधउत्तर प्रदेशबस्ती

योगी का राम राज,3 दिन में 5 लोगों की हत्या,अपराधी बेखौफ

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती l बस्ती जिले में बदमाश बेखौफ गोलियों से कर रहे हत्या जरा सा नहीं तो फिर पुलिस का क्योंकि आए दिन बस्ती जिले में पिछले 1 महीने से हत्याओं की बाढ़ आ गई है इस महीने में 3 दिन में तीन हत्या पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं जिम्मेदारों पर उठ रहे लगातार हत्या से जनपद वासी खौफ के साए में जी रहे हैं सवालपुलिसिया लापरवाही से बढ़ रहे जमीनी विवाद में हो रही अधिकतर घटनाएंघटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है कुछ घटनाएं पुलिस की लापरवाही साबित हो रही है जिससे आम जनमानस भयभीत नजर आ रहे हैं बस्ती में नही रुक रहा है हत्याओं का सिलसिला एक के बाद एक हो रही घटना जिम्मेदार गहरी नींद में सो रहे हैं लोगों में भय का माहौल व्याप्त है पहली घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र
शरेराह गम्मज को मारी गोली इलाज के दौरान लखनऊ में मौत दूसरी घटना दुबौलिया थाने से चंद कदम दूर जगन्नाथ सिंह की चाकूओ से गोद कर हत्या
दुबौलिया पुलिस पर उठ रहे सवाल थाने के पास हो रही हत्या पुलिस को पता नहीं पता नहीं चल पाता है अगर कोई पूछ भी लेता है कि आपके थाने के बगल हत्या हो गई है तो थानाध्यक्ष कहते हमको पता ही नहीं है जानकारी ली जा रही है तुरंत कार्रवाई होगी तीसरी घटना भी दुबौलिया थाने का ही किसान के गायब होने के मामले में पुलिसिया लापरवाही परिजनों की सूचना पर गुमशुदगी तो दर्ज की मगर नहीं उठाई खोजने की जहमत
गायब चिलबिला निवासी रामफेर यादव की दो दिन बाद संदिग्ध हालत में मिली लाश रविवार को परशुरामपुर थाना क्षेत्र के हडही गांव के समीप मनोरमा नदी में मिला शव की नरायणपुर पांडेय गांव निवासी विजयबहादुर वर्मा के रूप में हुई पहचानमृतक के पैर व चेहरे पर चोट के निशान दांत भी टूटे परिजनों ने लगाया हत्त्या का आरोपलगाया गया लेकिन पुलिस अभी तक अभी तो की गिरफ्तारी नहीं कर पाई
हरैया थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर में दहेज लोभियों ने की नवविवाहिता की हत्या
बस्ती जिले मे बदामश पुलिस को खुलेआम दे रहे चुनौती नही रहा पुलिसीया खौफ बदमाशों और पुलिस आंख मिचौली खेलते नजर आ रहे हैं फिर भी बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम साबित होती है पुलिस के नाकामी पर उठ रहे हैं बराबर सवाल क्या मस्ती में इसी तरह हत्याएं होती रहेगी तो आम जनमानस का क्या होगा

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

इटावा पुलिस ने पैसों को डबल करने का झांसा देकर, धोखाधडी कर 12 लाख रुपयों का गबन करने वाले गिरोह के, 02 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित, 25-25 हजार के इनामियाँ 3 अपराधी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

इटावा पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते लडकी के साथ छेडखानी करने वाले, 02 आरोपियों को मा0 न्यायालय द्वारा सुनाई गयी 07-07 साल का कारावास व 50,000-50,000 रुपये अर्थदंड की सजा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!