धनघटा- सन्त कबीर नगर।
महुली थाने में तैनात उपनिरीक्षक बागेश्वर सिंह आज 31अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गये, उपनिरीक्षक श्री सिंह बहुत ही सहज और बहुत ही सरल स्वभाव, मिलनसार और मृदुभाषी रहे हैं, इनके पास जाने वाले फरियादी कभी भी निराश होकर नहीं लौटते थे,इन्होंने काफ़ी समय तक भारतीय स्टेट बैंक महुली में अपनी सेवा दी।
बैंक में जाने वाले हर ग्राहकों से हंसकर बोलना उनकी समस्या को गौर से सुनना और किसी प्रकार की अव्यवस्था रोकने में बागेश्वरी सिंह जी की अहम भूमिका होती थी।
विदाई समारोह में मौजूद थानाध्यक्ष महुली प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सिंह का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है।
इनकी कर्तवनिष्ठा और ईमानदारी से हम सबको सीख लेनी चाहिए, उन्होंने कहा कि दुःख तो होता ही है, अपनों का साथ छूटने का,लेकिन सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है।
विदाई समारोह में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार,उपनिरीक्षक अमला यादव, अब्दुल मन्नान, फखरुद्दीन, राकेश कुमार पाण्डेय,जे.पी.उपाध्याय समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।