अपराधउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

संतकबीनगर में 28 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या

                          मृतक अश्वनी सिंह की फाइल फोटो

साहिल खान की रिपोर्ट

Advertisement

संतकबीरनगर । उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर ज़िले में एक 28 वर्षीय युवक की उसी के पाटिदारों ने पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर मौके से फरार हो गये। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गई।

हत्या की सनसनीखेज़ वारदात का ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर ज़िले में आने वाले कोतवाली ख़लीलाबाद क्षेत्र का है। बताया जाता है की कोतवाली क्षेत्र के नेहिया खुर्द गांव निवासी अश्वनी सिंह नाम का युवक, बीती रात अपने छत पर टहल रहा था, कि तभी कुछ लोग पहुंचते हैं और छत पर रखे सीमेंट के पत्थर से अश्वनी सिंह के सर को कुचलकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर मौक़े से फरार हो जाते हैं।
मृतक के पिता राम सिंह की माने तो उनके बेटे की हत्या,पुरानी रंजिश को लेकर उन्ही के पाटिदारों ने की है। जो करीब 2 साल पहले उनके पाटिदारों से मामूली सी कहा सुनी हुई थी। और आज उसी रंजिश को लेकर उनके इकलौते बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया गया।

Advertisement

आपको बता दें कि मृतक अश्वनी सिंह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। और इसी महीने की 28 तारीख को उसकी शादी होने वाली थी लेकिन अश्वनी के सरपर सेहरा बंधने के पहले ही। उसकी बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौकाए वारदात की जांच पड़ताल की। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मृतक पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन फिर वही सवाल उड़ता है,कि आख़िर लोग मामूली सी बात को लेकर क्यों किसी की हत्या क्यों करते हैं । और कानून से खुद को ऊंचा समझने वाले लोगों की मानसिकता कब बदलेगी ।

 

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

कबीर जन विकास वेलफेयर सोसाइटी ने, वृद्धाआश्रम के बुजुर्गों में वितरित किया जरूरी सामान और फल

Sayeed Pathan

माध्यमिक स्कूल में 20 अप्रैल से शुरू होगी ऑनलाइन कक्षाएं,कॉपियों का मूल्यांकन 20 अप्रैल के बाद :-उप मुख्यमंत्री

Sayeed Pathan

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 68 अभियुक्तों को, मसौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!