अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

चोरी की गई क्रेटा कार के साथ, एक वाहन चोर को सफरदरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर के निर्देशन में जनपद में वाहन चोरों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में आज दिनांक 02.10.2019 को थाना सफदरगंज व स्वाट टीम जनपद बाराबंकी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लखनऊ अयोध्या मार्ग सफदरगंज चौराहा थाना सफदरगंज पर मोबाइल बैरियर लगा कर चेकिंग के दौरान अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिंह चौधरी पुत्र गजेन्द्र निवासी क्वार्टर नं0- 40, लाइन नं. 12 विरलानगर थाना हजिरा जनपद ग्वालियर (म0प्र0) को समय 02:10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चोरी की क्रेटा कार नं0 UP25 CA0741, 5500/- रुपये नकद व एक अदद realme मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 452/19 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
पुष्पेन्द्र सिंह चौधरी पुत्र गजेन्द्र निवासी क्वार्टर नं0- 40, लाइन नं. 12 विरलानगर थाना हजिरा जनपद ग्वालियर (म0प्र0)

Advertisement

*गिरफ्तारी का स्थान व समय :-*
दिनांक 02.11.2019 को समय 02.10 बजे, लखनऊ अयोध्या मार्ग सफदरगंज चौराहा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।

*बरामदगी विवरण :-*
1. क्रेटा कार नं0 UP25 CA0741
2. 5500/- रुपये नकद
3. एक अदद realme मोबाइल

Advertisement

*विशेष-*
अभियुक्त पुष्पेन्द्र ने पूछताछ में बताय कि यह कार मैने व ऋषभ तथा मामा ने मिल कर दिनांक 27/28.10.2019 को थाना हरिपर्वत जनपद आगरा से चुराई थी। उन दोनो व्यक्तियों (ऋषभ व मामा) के सम्बन्ध मे पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि ऋषभ से वार्ता होने पर मामा के साथ ऋषभ उपस्थित हो जाता है, जो जनपद ग्वालियर के ही रहने वाले हैं, लेकिन हमे पूरा पता नहीं मालूम है। आज मैं इसे बेचने के लिए नेपाल जा रहा था कि जब मैं जनपद बस्ती पहुंचा था कि मेरे दोस्त ऋषभ ने फोन करके बताया की वापस लखनऊ आ जाओ पुलिस को सूचना हो गई है कहीं ऐसा ना हो कि तुम पकड़ जाओ, अपने दोस्त कि सूचना पर मैं लखनऊ लौट रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। अभियुक्त पुष्पेन्द्र ने बताय कि हम लोग आटोमैटिक गाड़ियों में लगी हुई चिप को हैक कर हटा देते हैं और अपनी प्रोग्राम्ड की हुई चिप को लगा देते हैं, जिससे आटो मौटिक गाड़ी हमारे कंट्रोल में आ जाती है और हम लोग गाड़ी को चोरी कर लेते हैं। उक्त क्रेटा कार नं0 UP25 CA0741 के चोरी के सम्बन्ध में थाना हरिपर्वत जनपद आगरा पर दिनांक 28.10.2019 को मु0अ0सं0 624/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

*पुलिस टीम :-*
1.  संदीप कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 हरिश्चन्द्र यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
4. उ0नि0 संदीप दुबे स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
5. उ0नि0 अमरेन्द्र कुमार यादव थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
6. हे0का0 छविनाथ यादव, का0 आशिष यादव थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
7. हे0का0 मनीष कुमार दुबे, का0 आदिल हाशमी स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
8. का0 प्रवीन शुक्ला, का0 जुनैद अहमद, का0 मनीष यादव स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

शांतिभंग के आरोप में 6 अभियुक्तों का किया गया चालान

Sayeed Pathan

भ्रष्टाचार निवारण संगठन के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर चकबंदी कानूनगो

Sayeed Pathan

वाराणसी और हापुड़ में हवा हुई ज़हरीली,जो दिल और फेफड़े के रोगियों के लिए खतरनाक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!