बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक (दक्षिणी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 02.11.2019 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सहाजू पुत्र बकई निवासी खेतासराय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को चिर्रा मोड़ थाना टिकैतनगर से समय करीब 07.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 60 ग्राम मारफीन (कीमत लगभग 16 लाख रुपये) बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना टिकैतनगर पर मु0अ0सं0 414 धारा 8/21 NDPS Act एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
सहाजू पुत्र बकई निवासी खेतासराय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 02.11.2019 को समय 07.00 बजे, चिर्रा मोड़ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी-*
60 ग्राम मारफीन (कीमती लगभग 16 लाख रुपये)।
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 कन्हैया कुमार पाण्डेय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
3. का0 विकास वर्मा, का0 राजकुमार शंखवार, का0 प्रदीप चौहान, का0 शैलेन्द्र शर्मा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।